Steffi Graf is a retired German tennis player, and easily one of the greatest of all time. In fact, until Serena Williams eclipsed her Open Era record of 22 Grand Slams, Graf was widely considered THE greatest player of all time. Graf has many astonishing records to her name, and is far the only player - male or female - to win the Calender Golden Slam (all 4 Slams plus Olympic gold in a single year). She is the standard by which all great women's players are judged, and continues to be an inspiration for millions across the world even decades after her retirement.
खेलों के मामले में दुनियाभर में फुटबॉल के बाद टेनिस सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला खेल माना जाता है. पुरूषों के मुकाबले महिला टेनिस की लोकप्रियता अधिक है. जब भी महिला टेनिस की बात होती है तो कई बड़े नाम सामने आते हैं, जिन्होंने टेनिस के मैदान पर लंबे समय तक अपनी बादशाहत कायम रखी. इन्हीं में से एक है स्टेफी ग्राफ. दुनिया की ये महान टेनिस खिलाड़ी खेल में टॉप पर होने के साथ ही अपनी खूबसूरती के कारण भी लोगों के बीच हमेशा ही चर्चा में बनी रहती थी. आइये आपको बताते हैं इस महान खिलाड़ी की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में.
#SteffiGraf #Wimbledon #USOpen